महिलाएं रेजर इस्तेमाल करने से पहले यह बाते जान ले। कभी नहीं होगी समस्या 

Image: $ Social Media

अक्सर चेहरे के बाल हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करते है, लेकिन कुछ गलतियों से जलन और एलर्जी हो जाती है।

Image: $ Google

चहरे पर रेजर इस्तेमाल करने से त्वचा पर कट, एलर्जी, दाने और जलन होने लगती है।

Image: $ Google

जिससे काफी परेशनियो का सामना करना पड़ता है, इसलिए कुछ खास बातो का ध्यान रखना होता है।

Image: $ Google

रेजर का इतेमाल करते समय अधिक दबाव न डालें, इससे आपकी त्वचा में कट लग सकते और त्वचा छील सकती है।

Image: $ Google

त्वचा को शेविंग लोशन से  मॉइश्चराइज किये बिना रेज़र का इस्तेमाल न करे।

Image: $ Google

एक ही जगह पर बार बार रेज़र चलने से त्वचा की ऊपरी परत चील सकती है, और जलन की समस्या हो सकती है । 

Image: $ Google

रेज़र चलते समय हर बार रेज़र को ऊपर से निचे की और चलाये, उल्टा कभी न चलाये।

Image: $ Google

रेज़र चलते समय रेज़र ब्लेड को 45 डिग्री एंगल में रखके ही चलाये, जिससे आसानी से बाल कटते है।  

Image: $ Google

त्वचा पे जखम, एक्ने-पिंपल्स, हो तो उस हिस्से पर रेज़र चलने से बचना चाहिए।

Image: $ Google