हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से पहले ये बातें जानना बेहद जरूरी

Image: $ Social Media

लेडीज हेयर स्टाइल बनाने के लिए हेयर स्ट्रेटनर का यूज़ करती है, लेकिन कुछ गलतियों से आपके हेयर ख़राब भी हो सकते।  

Image: $ Google

इसलिए हेयर स्ट्रेटनर इस्तेमाल करने से पहले कुछ बाते आपको जानना बेहद जरुरी है।

Image: $ Google

आपको गीले बालो पर हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना है, इससे बालो को नुकसान होता है।

Image: $ Google

गीले बालो पर हेयर स्ट्रेटनर यूज़ करने से आपका स्कैल्प भी कमजोर हो सकता है, और दो मुंहे बाल आने लगते है।

Image: $ Google

ज्यादा गरम हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल बालो पर नहीं करना चाहिए, इससे आपके बाल ड्राई होते है।  

Image: $ Google

इसलिए अच्छी क़्वालिटी का टेम्प्रेचर कंट्रोल हेयर स्ट्रेटनर मशीन का इस्तेमाल करे।

Image: $ Google

Image: $ Google

कंडीशनर करने के बाद  हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल न करे, इससे आपके स्कैल्प में समस्या हो सकती है।