घर पर बनाये यह हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क, नहीं जरूरत पड़ेगी पार्लर जाने की

Image: $ Social Media

कई महिलाये अपने हेयर स्ट्रेटनिंग करना चाहती है, इसके लिए अपने बालों के साथ कई तरह के एक्सपैरिमेंट्स करती है।

Image: $ Google

लेकिन इससे बालो को नुकसान पोहचता है, बाल ख़राब होने लगते है, इसलिए आप बालो को स्ट्रैट बनाने के लिए घरेलु उपाय कीजिये।

Image: $ Google

घरेलु उपचार से बालो को भरपूर पोषण मिलता है, बाल हमेशा हेअल्थी बने रहते है, अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हो तो आपके बाल कुछ ही दिनों में स्ट्रैट हो जायेंगे।

Image: $ Google

बालो को स्ट्रैट बनाने के लिए दही लाभकारी है, दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए - दही ५ चमच, शहद ३ चमच, २ चमच एलोवेरा जेल।

Image: $ Google

आप दही, शहद, एलोवेरा जेल अच्छी मिला लीजिये, फिर आप इसे रत भर ऐसे ही छोड़ दीजिये, फिर आपका हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनके रेडी है।

Image: $ Google

दही में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो बालो को अंदर से पोषण देता है, बालो को लम्बा, घाना और मजबूत बनाता है, और डैंड्रफ  से छुटकारा मिल जाता है।

Image: $ Google

इस मास्क को लगाने से पहले आप बालो को अच्छे से कॉम्ब कर लीजिये, फिर १ ब्रश की मदत से इस हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क को बालो में लगा लीजिये।

Image: $ Google

थोड़ी देर बाद आप बालो को अच्छे से  साफ कर लीजिये, इसका उपयोग करने से आप के बाल कुछ हद तक स्ट्रैट हो जायेंगे।          

Image: $ Google