मिटाना है गर्दन का कालापन, तो आजमाइए ये घरेलु असरदार उपाय
Image: $ Social Media
लोग अकसर चेहरे पर ग्लो लाने के लिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करते है, अपने बालो का भी ध्यान रखते है। लेकिन अपनी गर्दन को भूल जाते है।
Image: $ Google
इसलिए गर्दन पर कालापन आ जाता है, अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हो तो आप के गर्दन का कला पण दूर हो जायेगा।
Image: $ Google
एलोवेरा त्वचा और बालो के साथ साथ गर्दन पर जमी हुई मेल, कालापन दूर करने में मदत करता है। आप इसे रोजाना गर्दन पर लगाना शुरू कर दीजिये।
Image: $ Google
टमाटर टैनिंग हटाने में मदत करता है, अगर आप टमाटर को २० मिनट तक अपनी काली गर्दन पर लगा कर रखते हो तो जल्द ही कालापन दूर होने लगेगा।
Image: $ Google
बेसन, हल्दी और निम्बू का रास इसका पेस्ट गर्दन पर जमी गन्दगी को साफ करने में मदत करता है, इसे आप १५ मिनट तक लगाकर पानी से धो लीजिये।
Image: $ Google
बेकिंग सोडा दाग धब्बो को मिटाने के लिए फायदेमंद होता है, इसे पानी में मिलकर इसका पेस्ट बना के अपनी गर्दन पर १५ मिनट तक लगाए रखे और फिर पानी से धो ले।
Image: $ Google
आप अगर रोजाना १ महीने तक कच्चा दूध रुई की मदत से अपनी गर्दन पर लगते हो, तो इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
Image: $ Google
घंटो टॉयलेट में बिताने के बाद भी, नहीं हो रहा पेट साफ! तो आजसे शुरू करे ये करना
Image: $ Social Media
यह भी पढ़े