बालो को लम्बा और घाना बनाना है, तो आज ही करे इस तेल का इस्तेमाल

Image: $ Social Media

आज के समय पर बालो का झड़ना आम बात हो चुकी है, हर कोई हेयर फॉल से परेशांन है।

Image: $ Google

लोग बालो के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का उपयोग करते है, तरह तरह के हेयर ट्रीटमेंट करते है , जिससे बालो की और ज्यादा प्रॉब्लम बढ़नी लगती है।

Image: $ Google

लम्बे समय से बालो को तेल लगाना अच्छा माना जाता है, तेल लगाने से बाल मोइस्टूराइज़ रहते है, और बालो में चमक अति है।

Image: $ Google

बालो को तेल लगाने से डैंड्रफ की समस्या भी ख़त्म हो जाती है,  तेल बनाने के लिए आपको ये चीजों की जरूरत है-

Image: $ Google

आवला में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन- c होता है, यह बालो को मजबूत बनाने में मदत करता है।

Image: $ Google

नीम के पत्तो से डैंड्रफ की प्रॉब्लम ख़त्म होती है, बालो का झड़ना कम करने में लाभकारी है, और बालो को शाइन करने में मदत करती है।

Image: $ Google

एलोवेरा जेल बालो में नमी बनाये राखता है, इससे बालो में चमक अति है और बालो को बजबूत बनता है।

Image: $ Google

प्याज में प्रोटीन होता है, इससे स्कैल्प पर होने वाली खुजली को भी कम करता है, और स्कैल्प को साफ रखने में कम करता है।

Image: $ Google

मेथी दानो में पोषक तत्त्व पाए जाते है, जो बालो को लम्बा और घाना बनाता है और बल झड़ना भी बंद हो जाते है।

Image: $ Google

नारियल के तेल में फैटी एसिड और आवश्यक विटामिन होते है, जो बालो को पोषण देता है और बालो को सॉफ्ट बनता है।

Image: $ Google

इस तेल को ऐसे बनाये- १ बड़ा चमच मेथी दाने को ३०मिनट भिगोके रख कर उसका पेस्ट बना ले, ५ चमच एलोवेरा जेल, थोड़ेसे नीम के पत्ते, १/२ प्याज बारीक़ कर ले।

Image: $ Google

इन सब चीजों को १/२ लीटर नारियल के तेल में मिलकर उसे गैस पर धीमी आच पर ४०मिनट तक पकने दे।

Image: $ Google

तेल ठंडा होने के बाद अच्छेसे छान ले और एयर टाइट बोत्तोल में भर क रखे, और हफ्ते में २ बार लगाए।

Image: $ Google

३० मिनट लगाकर रखे उसके बाद माइल्ड शैम्पू से बल धो ले, ऐसा करने से आपके बल कुछ ही दिनों लम्बे और घने बन जायेंगे

Image: $ Google