Oily skin से हो परेशान, तो करे ये, जल्द ही मिलेगा ऑयली स्किन से छुटकारा  

Image: $ Social Media

अगर आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाना चाहते हो, तो आप रात को सोने से पहले इन टिप्स को फॉलो करे।

Image: $ Google

आप रात को सोने से पहले टी ट्री ऑइल का इस्तेमाल कर सकते हो, ये ऑयली स्किन से तेल हटाने में मदत करता है और पिम्पल आने से भी रोकता है।

Image: $ Google

मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर जमी गन्दगी को साफ करता है, और ऑइल भी रिमूव करने में मदत करता है।

Image: $ Google

आप चेहरे पर नीम के पत्तो का पेस्ट बना कर लगा सकते हो, इससे आपके चेहरे पर ऑइल कम हो जायेगा और चेहरे पर निखार आने लगेगा।

Image: $ Google

गुलाब जल एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन्स जैसे गुणों से भरपूर है, जो त्वचा को पोषण देता है, और चेहरे को सॉफ्ट बनाता है।

Image: $ Google

आप ओट्स का फेस पैक बनाके लगा सकते हो, यह चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है, और ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में मदत करता है।

Image: $ Google

आप खीरे का फेस पैक बना के भी लगा सकते हो, इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो टैनिंग को दूर करने में लाभकारी है।

Image: $ Google

यह फेस पैक चेहरे को निखारने में मदत करता है, और ऑइल भी रिमूव करने का काम करता है जिससे चेहरा फ्रेश दिखने लगता है।         

Image: $ Google