घंटो टॉयलेट में बिताने के बाद भी, नहीं हो रहा पेट साफ तो आजसे शुरू करे ये करना

Image: $ Social Media

गलत समय पर खाना और सोना, इसकी वजह से पाचन तंत्र बिगड़ने लगता है।

Image: $ Google

गलत खानपान जैसे जंक फ़ूड की वजह से पेट से जुडी समस्याएं जैसे की पेट में जलन होना,  डेकर आना, पेट साफ न होना इत्यादि होती है।

Image: $ Google

अगर आप पेट एक बार में ही साफ करना चाहते हो तो रोज सुबह आप इन आदतों को फॉलो करना शुरू कर दीजिये।

Image: $ Google

आप रोज सुबह उठकर गुनगुने पानी में निम्बू की कुछ बुँदे मिलकर पी ले, निम्बू में सिट्रिक एसिड होता है जो डाइजेशन करने में मदत करता है।

Image: $ Google

पेट साफ के लिए अपने भोजन में फाइबर युक्त खाने को शामिल करे, जैसे गाजर, प्याज, ककड़ी, मूली, इत्यादि।

Image: $ Google

रोज सुबह आप शांत मन से उठे, इससे आपका पाचन नैचुरली होता है। अगर आप अलार्म लगा के उठते हो तो इससे नींद ख़राब होती है, और इससे पाचन तंत्र डिस्टर्ब होता है।

Image: $ Google

आजकल की बिजी लाइफ में हम खुद को समय नहीं दे पाते, रोज सुबह खुद को टाइम दे, योग, मैडिटेशन, एक्सरसाइज करे।

Image: $ Google

योग करने से हमे रिलैक्स महसूस होता है, ख़ुशी मिलती है, जब हम रिलैक्स रहते है तब हमारा पाचन तंत्र अच्छा काम करता है।

Image: $ Google

पाचन तंत्र को मजबूत रखने के लिए ठंडी और गर्म चीजे एक के पीछे एक नहीं खानी चाहिए इससे आपका पाचन तंत्र धीमा हो जाता है।

Image: $ Google