Beauty tips: एक्ट्रेस जैसी ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन पाने के लिए, जाने ये टिप्स
Image: $ Social Media
सूरज की हानिकारक किरणों और प्रदुषण की वजह से स्किन डैमेज होने लगती है, इस के लिए कई लोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है।
Image: $ Google
इस कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में केमिकल होते है जो स्किन को नुकसान पोहचाते है, इससे चेहरा डल और ड्राई दिखने लगता है।
Image: $ Google
आज हम आपको बताने वाले है ऐसे असरदार घरेलु उपाय, जिससे आपको सेलेब्रिटी की तरह ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन बनाने में मदत मिलेगी।
Image: $ Google
आप आज से ही बेसन और कच्चे दूध से बना फेस पैक का इस्तेमाल करिये, बेसन त्वचा को डीप क्लीनिंग करने का काम करता है।
Image: $ Google
कच्चा दूध चेहरे पर नमी बनाये रखता है, और चेहरे की झुर्रिया हटाने में भी मदत करता है।और बेसन ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है।
Image: $ Google
आप २ चमच बेसन में ४ चमच कच्चा दूध मिला ले, और इसे मिक्स कर के फेस चेहरे पर लीजिये, १५ मिनट बाद चेहरा धो लीजिये।
Image: $ Google
इसके आलावा आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से बना फेस पैक इस्तेमाल कर सकती है, चेहरे की टैनिंग हटाने में मुल्तानी मिट्टी बोहोत ही फायदेमंद है।
Image: $ Google
ये फेस पैक बनाने के लिए आप ४ चमच मुल्तानी मिट्टी लीजिये और इसमें थोडासा गुलाब जल मिला लीजिये।
Image: $ Google
इस फेस पैक चेहरे पर लगा लीजिये, और १५ मिनट बाद पानी से चेहरा धो लीजिये। गुलाब जल दागधब्बों को मिटाने में मदत करता है।
Image: $ Google
इसे आप हफ्ते में १ बार फॉलो करे, और जल्द ही आपको एक्ट्रेस जैसी ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन देखने मिलेगी।
Image: $ Google
चेहरे के दाग-धब्बे से हो परेशान, तो आजमाइए यह असरदार नुस्खा
Image: $ Social Media
यह भी पढ़े