अंडे की रिप्लेसमेंट कर सकते है, यह प्रोटीन से भरपूर वेजेटेरियन फ़ूड    

Image: $ Social Media

शरीर की कमजोरी दूर करने के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है। कई लोग प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए मेहेंगे प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करते है।

Image: $ Google

 लेकिन सिर्फ यह चीज खाने से आप नैचुरली प्रोटीन की कमी को पूरा कर सकते हो।

Image: $ Google

आप सोया चंक अपनी डाइट में शामिल करे, सोया चंक वेजीटेरियन लोगो के लिए प्रोटीन का अच्छा सोर्स है।  

Image: $ Google

अगर आप जिम जाते हो तो आपको रोजाना सोया चंक खाना चाहिए, इससे शरीर को ताकद मिलती है।

Image: $ Google

सोयाबीन में भरपूर मात्रा में विटामिन, फॉस्फोरस, पोटाशियम, कैल्शियम इत्यादि घटक  पाए जाते है, जो हमारे शरीर में एनर्जी लेवल को बढ़ता है।

Image: $ Google

सोयाबीन में ओमेगा-३ और ओमेगा-६ होते है, इसे खाने से हमारे ह्रदय का स्वस्थ्य अच्छा रहता है।

Image: $ Google

सोयाबीन में कम मात्रा में कोलेस्ट्रॉल होता है, अगर आप रोजाना सोयाबीन का सेवन करते हो तो शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल कण्ट्रोल में रहेगा।

Image: $ Google

सोयाबीन में ऐसे पोषक तत्त्व होते है जो कुपोषण के लिए लाभकारी है, इनमे अमीनो एसिड्स होते है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदत करता है।

Image: $ Google

आप रोजाना १०० ग्राम सोयाबीन का सेवन करे, इसे आप कई तरीके से बनाके खा सकते हो, इससे आपकी इम्युनिटी पावर बढाने में मदत मिलेगी।  

Image: $ Google