बालो को हेल्दी बनाने के लिए, रामबाण इलाज है यह हेयर मास्क

Image: $ Social Media

हेल्दी बाल दिखने के लिए आपको हमेशा बालो की केयर करनी चाहिए, जिससे बाल बेजान नजर नहीं आते।

Image: $ Google

इसके लिए आपको नैचुरली बाने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, और केमिकल प्रोडक्ट्स का कम उपयोग करे।  

Image: $ Google

बालो को हेल्दी बनाना चाहते हो, तो आज से ही यह हैर मास्क लगाना शुरू कर दीजिये।

Image: $ Google

अगर आप दही और शहद हेयर मास्क का उपयोग करते हो, तो आपके बालो की डॉयनेस खत्म हो जाएगी।

Image: $ Google

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको ४ चमच दही में २ चमच शहद मिलाना है, आप इसे बालो में लगाकर ३० मिनट रखकर शैम्पू से धो लीजिये।

Image: $ Google

दही में प्रोटीन और लैक्टिक एसिड्स होते है, और शहद में एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते है जो बालो को नमी प्रदान करता है।

Image: $ Google

आप दही में एलोवेरा जेल मिलाकर भी लगा सकते हो, इससे बाल हेल्दी दिखेंगे और बालो में शाइन आएगी।

Image: $ Google

एलोवेरा में आवश्यक विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है, जो बालो को भरपूर पोषण देता है, और इससे बाल मजबूत बनते है।    

Image: $ Google

इस हेयर मास्क को ३० मिनट तक लगा कर रखे, फिर शैम्पू से बालो को धो लीजिये, इससे आपके बाल हेल्दी दिखेंगे। 

Image: $ Google