झुर्रियां और ड्राइनेस के लिए लगाएं ये Anti Ageing face pack। बनाये घर पे

Image: $ Social Media

बढ़ती उम्र के साथ स्क्रीन में रूखापन बेजान और झुर्रियां नजर आने लगती है।

Image: $ Google

खासकर ठंड के दिनों में त्वचा सूखी और बेजान नजर आने लगती है, जिससे झुरिया पड़ने लगती है।

Image: $ Google

ऐसे में आप घर पर ही  Anti Ageing Face Pack बनाकर लगा सकते हैं। और यह फेस पैक बनाना बेहद आसान है।

Image: $ Google

यह फेस पैक आपकी स्किन को मॉइश्चराइज, हाइड्रेट और इलास्टिसिटी बढ़ाने में मदद करता है, जिससे झुर्रियां खत्म होती है।

Image: $ Google

इस फेस पैक को बनाने के लिए १ बादाम, १ चम्मच चावल का आटा, और १ चम्मच दही की जरूरत पड़ेगी।

Image: $ Google

बादाम को अच्छी तरह से पीसकर दही और चावल का आटा तीनो को अच्छे से मिक्स कर के पेस्ट बना ले।

Image: $ Google

इस फेस पैक को चेहरे पर लगाए और आधे घंटे तक रहने दे फिर ठंडे पानी से धो ले।

Image: $ Google

इस फेस पैक का इस्तेमाल आप डेली कर सकते हैं कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

Image: $ Google

और आपकी स्किन से दाग धब्बे और झुर्रियां खत्म होना शुरू हो जाएगी और स्किन मॉइश्चराइज रहेगी। 

Image: $ Google