वजन कम करने के लिए करे ये छोटे बदलाव, जल्दी ही रिजल्ट मिलेगा

Image: $ Social Media

मोटापा होने से कॉन्फिडेंस कम हो जाता है और हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी बीमारिया हो सकती है।

Image: $ Google

कुछ लोग मोटापा कम करने के लिए मेडिसिन का उपयोग करते है, लेकिन उससे साइड इफेक्ट्स होने का खतरा रहता है।

Image: $ Google

 वजन कम करने के लिए आपको रोजाना ये छोटे छोटे बदलाव करना जरुरी है।

Image: $ Google

रोजाना सुबह उठकर ३०मिनट योगा, एक्सरसाइज, मैडिटेशन करे, इससे शरीर में फ्लेक्सिबिलिटी अति  है और फैट बर्न होता है।

Image: $ Google

हेअल्थी खाने के साथ अगर आप रोजाना त्रिफला चूरन का सेवन करते है तो जल्दी ही वजन कम हो जायेगा, त्रिफला चूर्ण से मेटाबोलिम मजबूत होता है।

Image: $ Google

छाछ वजन घटने में बोहोत ही लाभकारी है, छाछ में भरपूर मात्रा में विटामिन बी १२ और डी, प्रोटीन, कैल्शियम होते है। रोजाना १ कप छाछ पिणि चाहिए।

Image: $ Google

मिल्लेट्स खाने से भी आपको वजन कम करने में मदत मिलती है। बाजरा, रागी, ज्वार जैसे मिल्लेट्स खाइये, इसमें प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कैल्शियम जैसे घटक होते है।

Image: $ Google

मिल्लेट्स खाने से लम्बे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है, इससे आपको जल्दी भूक नहीं लगेगी और वजन कण्ट्रोल में रहेगा।

Image: $ Google

सुबह उठकर खली पेट १ चमच शहद गुनगुने पानी में मिलाकर पिए, इससे पेट की चर्बी घटने में मदत मिलती है।

Image: $ Google