सर्दियों रोज एक आंवला खाने से होंगी ये ५ बीमारियां दूर 

Image: $ Social Media

आवला में विटामिन सी, विटामिन बी, आयरन, विटामिन ए,  कैल्शियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है।

जो आपके शरीर के  बोहत ही लाभदायक होते है। और इससे आप कई बिमारिओं से दूर रह सकते।

सर्दी जुकाम से लड़ने में आवला बेहद सहायक होता है, इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाता है।

आवला खांसी से राहत दिलाने में मदद करता है, क्यू की इसमें विटामिन सी और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है।

आंवले के एंटीऑक्सीडेंट गुण से आप दिल की बीमारी से बचा सकते है। और आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कम  है।

आवला आपके  बुखार को भी कम करता है इसमें एंटी-पिरेटिक गुण होता है जो शरीर को जल्द ठीक करता है।

एनीमिया जैसी बिमारिओ को आवला दूर रखता है क्यू की इसमें आयरन की मात्रा बोहत होता है जो आपके शरीर के रेड ब्लड सेल्स बढ़ाता है।

आवला का अच्छा फायदा खली पेट खाने से मिलता है। आप इसे सुबह कच्चा या फिर जूस बनाकर ले सकते।