महीने भर में करना है 5 किलो तक वजन कम तो आजमाएं यह असरदार टिप्स

Image: $ Social Media

वजन बढ़ना जितना आसान होता है , इसे कम करना उतना ही मुश्किल होता जाता है।

Image: $ Google

 ऐसेमे हेल्दी खाने-पीने, डाइटिंग और एक्सरसाइज की लोग बाते करते है और ज्यादातर यहीं  बाते सुनने मिलती है।

Image: $ Google

अगर आप वजन कम करने के लिए खाना कम खाने लगते हो तो इसके फायदे की जगह नुकसान देखने मिलते हैं।

Image: $ Google

अगर आप को सच में वजन कम करना है तो आपके बिना रुके वेट लॉस रूटिंग को फॉलो करना जरूरी है।

Image: $ Google

वजन कम करने के लिए अपने नाश्ते में दही या छाछ को जरूर शामिल करें इससे आपका डाइजेशन दुरुस्त रहेगा।

Image: $ Google

भोजन में अपने पाचन शक्ति के हिसाब से भोजन करें अगर आपकी एक्टिविटी कम है तो आप हैवी खाना खाने से बचे।

Image: $ Google

वजन कम करने के लिए अपने डाइट में मक्का, बाजरा की रोटी शामिल करें गेहूं के रोटी से दूरी बना ले साथ ही आप डाइट में मिलेट्स भी शामिल करें।

Image: $ Google

डिनर में सूप और सब्जियां जैसी फूड को शामिल करें गेहूं की रोटी और चावल डिनर में बिल्कुल ना खाए।

Image: $ Google

अगर आप लगातार इन चीजों को फॉलो करते हो तो आप बड़ी तेजी से अपना वजन कम कर सकते। 

Image: $ Google