घर पर ही कमर तक लम्बे बाल बढ़ाना चाहती हो, तो करे इस तेल का इस्तेमाल

Image: $ Social Media

आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से बाल झड़ना एक आम बात बन गयी है, हर कोई हेयर फॉल से परेशान है।

Image: $ Google

ऐसे में कई लोग तरह तरह के इलाज अपनाते है, जैसे की मंहगे प्रोडेक्ट, हेयर ट्रीटमेंट इत्यादि। इनसे बालो पर बुरा असर होने लगता है।

Image: $ Google

लम्बे समय से बालो को तेल लगाना अच्छा माना जाता है, तेल बालो को नमी प्रदान करता है, और बालो में शाइन लाने का काम करता है।

Image: $ Google

तेल बालो की समस्याओ से छुटकारा दिलाने में मदत करता है, जैसे डैंड्रफ, हेयर फॉल, ड्राई हेयर होना, सफ़ेद बाल इत्यादि।

Image: $ Google

अगर आप इन सभी समस्याओं से परेशान हैं, तो आप इस तेल का आज से ही इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिये। इस तेल को बनाना बोहोत ही आसान है।

Image: $ Google

तेल बनाने के लिए आपको चाहिए ये चीजे-आंवला ५ , थोडीसी नीम की पत्तियां , २ चमच एलोवेरा जेल, २ छोटे प्याज, थोडीसा करी पत्ता, २ चमच मेथी दाना, नारियल तेल।

Image: $ Google

आप मेथी दाना पानी में ३० मिनट के लिए भिगो के रखे, तेल को छोड़ के सभी चीजे अच्छी मिक्स कर लीजिये।

Image: $ Google

इस मिक्सचर को तेल में मिला दीजिये और गैस पर ३० मिनट तक पकने दीजिये। फिर तेल ठंडा होने के बाद एक बोतल में छान लीजिये।

Image: $ Google

इस तेल को बालो में लगा कर ३० मिनट ऐसे ही छोड़ दीजिये, फिर शैम्पू कर लीजिये। इसका तेल का प्रयोग हफ्ते में २ बार करना है आपको।

Image: $ Google

इससे आपके बाल कमर से भी ज्यादा लम्बे हो जायेंगे, बालो में शाइन आ जाएगी और बाल घने और मजबूत भी बन जायेंगे।    

Image: $ Google