झड़ते बालों हो परेशान! एलोवेरा जेल से रोके बालो का झड़ना, जानें कैसे ?
Image: $ Social Media
आजकल की बदलते मौसम और प्रदुषण वाली जिंदगी में बालो का झड़ना आम बात हो गयी है
Image: $ Google
हम आपको घर बैठे बालो को झड़ने से रोकने का नैचरल और तरीका बताते।
Image: $ Google
बालो को झड़ने से रोकने के लिए और बालों की देखभाल के लिए एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद होता है।
Image: $ Google
बालो को झड़ने से रोकने के लिये आपको एलोवेरा जेल, प्याज का रस, सरसों के तेल जी जरुरत पड़ेगी।
Image: $ Google
सबसे पहले एलोवेरा के पौधे से एक बॉउल में एलोवेरा जेल निकले।
Image: $ Google
उसमे थोड़ा प्याज का रस और 2 से 3 चम्मच सरसों के तेल डाले।
Image: $ Google
एलोवेरा जेल, प्याज का रस, सरसों का तेल तीनो को अच्छी मिक्स करले।
Image: $ Google
इस पेस्ट को उँगली या ब्रश से बालो में लगाए और 1 से 2 घंटो तक लगा रहे दे।
Image: $ Google
उसके बाद शैम्पू और कंडीशनर से बालो को वाश करले, इसको आप हप्ते में दो बार कर सकते।
Image: $ Google
कुछ ही हप्तो में आपको इसका असर दिखने लगेगा और आपके बालो का झड़ना रुक जायेगा।
Image: $ Google
Read More
भूकंप आने से पहले ही बजेगा फ़ोन, एंड्रॉइड की ये सेटिंग ऑन कर दो।
Image: $ Google