प्रोफेशनल की तरह आई लाइनर लगाना है! तो ये गलतिया बिल्कुल न करे
Image: $ Social Media
आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए युवतियाँ आई लाइनर या काजल का इस्तेमाल करती है।
Image: $ Google
लेकिन कुछ गलतियों की वजह से आंखों का मेकअप बिघड सकता है।
Image: $ Google
आंखों की ऊपरी लेयर में ही हमेशा आईलाइनर लगाने की कोशिश करे निचे वाली लेयर में आईलाइनर लगाने से ज्यादातर वह आंखों के बहार में फैल जाता है।
Image: $ Google
और वह आंखों में भी जा सकते हैं आई लाइनर में केमिकल होते हैं जिससे जलन और खुजली महसूस हो सकती है।
Image: $ Google
आईलाइनर लगाते वक्त पलके झपकती है लेकिन आप थोड़ा रिलैक्स होकर और बिना पलके झपकाये आई लाइनर लगाए।
Image: $ Google
बाजार में कई तरह के आईलाइनर उपलब्ध होते हैं जो लिक्विड और सॉलिड फॉर्म में मिलते हैं।
Image: $ Google
यदि आईलाइनर लगाते वक्त आपकी आंखों से पानी आता है तो आप पेंसिल वाले आईलाइनर का इस्तेमाल करें।
Image: $ Google
अगर आप वाटरी आईलाइनर लगते हैं तो उसे सूखने तक आंखों को ना मसले उसे टच भी ना करे उसे सूखने दे।
Image: $ Google
वॉटरी आईलाइनर को थोड़ा भी टच करते हैं या फिर मसलते हैं तो आई लाइनर का शेप बिगड़ सकता है।
Image: $ Google
दो आईलाइनर को एक साथ मिक्स करके नहीं लगना चाहिए इससे आईलाइनर का कलर बिगाड़ सकता है।
Image: $ Google
ज्यादा पुराने आईलाइनर को इस्तेमाल न करें इससे आपकी आंखों में इंफेक्शन हो सकता है।
Image: $ Google
एप्लीकेटर की जगह लकड़ी या फिर किसी ब्रश का इस्तेमाल करना आँखों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
Image: $ Google
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो हमेशा पेंसिल वाले आईलाइनर का ही इस्तेमाल करें वाटरी आईलाइनर ना लगाए।
Image: $ Google
घर पर गोल्डन ग्लो पाने के लिए फेशियल के बजाय लगाएं ये फेस पैक !
Image: $ Social Media