दुनिया का सबसे महंगा 4.5 लाख रुपये का तरबूज है

डेंसुके तरबूज इसका नाम है और यह सिर्फ जापान में पाया जाता है

आम तरबूज से अलग इसका स्वाद ज्यादा मीठा और कुरकुरा होता है

इसे कला तरबूज बी बोलते है जिसकी खेती होकाइडो आइलैंड जापान में होती है

यह तरबूज की नीलामी होती है जो ज्यादा बोली लगा ले उसी को यह तरबूज मिलता है

२०१९ यह तरबूज की बोली ४.५ लाख रुपये लगायी गयी थी