हेयर फॉल से परेशान हो? तो आज से ही शुरू कर दीजिये ये खाना

Image: $ Social Media

आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में बालो का झड़ना आम समस्या बन गयी है, बाहर के वातावरण से, स्ट्रेस, टाइम पर खाना और सोना न होने से बाल झड़ने लगते है।

Image: $ Google

लेकिन इसे कण्ट्रोल करना बोहोत ही आसान है, आज से ही यह सब्जियो का सेवन करना शुरू कर दीजिये, इससे बालो का झड़ना काफी कम हो जायेगा।

Image: $ Google

बालो को मजबूत बनाने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है, और दूध में ज्यादा मात्रा में प्रोटीन होता है, इसलिए आप दूध से बानी चीजों का सेवन करे।

Image: $ Google

आप रोजाना एलोवेरा जूस पी सकते है, और बालो को भी एलोवेरा लगा सकते है, इससे बालो में नमी बनायीं रहती है।

Image: $ Google

प्याज में ज्यादा मात्रा में सल्फर पाया जाता है, जो बालो के जड़ो को मजबूती देता है।

Image: $ Google

अख़रोट में भरपूर मात्रा में विटामिन-बी, इ, प्रोटीन, मैग्नीशियम होते है। जो बालो के हेयर फॉलिकल को बजबूत बनाने में मदत करता है।

Image: $ Google

गाजर विटामिन-ए से भरपूर है, इससे खाने से बालो का झड़ना कम होता है और बालो को लम्बा और घाना बनाने में लाभकारी है।

Image: $ Google

पालक आप के बलो को हेल्थदी बनाती है और इसे खाने से बालो की कंडीशनिंग भी होती है।

Image: $ Google

आवला खाने से बालो से जुडी सभी समस्याएं ख़त्म होती है, इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-c होता है।

Image: $ Google

बिट में बालो के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्त्व होते है, जो बालो को मजबूती प्रदान करता है।

Image: $ Google

ग्रीन टि पिने से बालो में डैंड्रफ की समस्या खत्म होती है, और बालो का झड़ना कम होता है।

Image: $ Google