बेली फैट और वजन कम करने के लिए फॉलो करे यह असरदार टिप्स 

Image: $ Social Media

बढ़ते हुए वजन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

Image: $ Google

आपका पेट बाहर निकलने लगा है, तो आपको खान-पान पर ध्यान देना बेहत जरुरी है।  

Image: $ Google

वजन कम करना आसान नहीं होता,  बढ़े हुए पेट को क़म करना तो बेहद मुश्किल होता है।

Image: $ Google

अगर आप हमने बताये टिप्स को फॉलो करते तो 30 दिनों में आपका पेट और वजन कम हो सकता है।

Image: $ Google

पेट की चर्बी पिघलाने के लिए दिन भर में 3-4 लीटर पानी जरूर पिएं। पेट के लिए पानी कम न करे। 

Image: $ Google

अगर आप दिन भर गुनगुना पानी पिते है, तो पेट की चर्बी तेजी से कम होती है।

Image: $ Google

अगर दिन भर नहीं पि सकते तो, खाने से आधे घंटे बाद 1 ग्लास गरम पानी जरूर पिएं।

Image: $ Google

रोज सुबह खाली पेट 1 चम्मच घी को पानी में मिलाकर पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है।

Image: $ Google

घी वाले गर्म पानी से पेट आसानी से साफ होता है, और कब्ज दूर होता है।

Image: $ Google

घी एक हेल्दी फैट है, जो हार्मोन्स को भी बैलेंस करता है, और यह एक नेचुरल लैक्सेटिव है।

Image: $ Google

अगर आपको भूख ज्यादा लगती है, तो अनहेल्दी खाने के जगह  छाछ को डाइट प्लान  में शामिल करें।

Image: $ Google

छाछ में मौजूद पुदीने, काले नमक, हींग, जीरे और काली मिर्च से डाइजेशन सुधरता है, पेट की चर्बी कम होती है।

Image: $ Google

खाने में सलाद जरूर खाएं। इसमें मौजूद फाइबर पाचनमें मदद करता है, और इससे आप ओवरईटिंग से भी बचते हैं।

Image: $ Google

बेली फैट कम करने के लिए फिजिकल एक्टिविटी भी जरूरी है। रोजाना 1000 कदम जरूर चलें।

Image: $ Google