ब्लैकबेरी से बनाये आपने स्किन के जरुरत के हिसाब से फेस पैक
Image: $ Social Media
वैसे मार्केट में कई तरह के फेस पैक उपलब्ध है लेकिन इनमें केमिकल होता है
Image: $ Google
और इन फेस पैक के केमिकल से आपके स्किन को काफी नुकसान होता है
Image: $ Google
इसलिए आज हम आपको ब्लैकबेरी से बने हुए फेस पैक के बारे में बताते जो आप घर पर आसानीसे बना सकते
Image: $ Google
ब्लैकबेरी के साथ आप मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल, ओटमील और टमाटर इनमेसे कोई एक को मिक्स कर सकते
Image: $ Google
जैसे ब्लैकबेरी और मुल्तानी मिट्टी से आप एंटी-एजिंग फेस पैक बना सकते
Image: $ Google
ब्लैकबेरी और एलोवेरा जेल से ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक बना सकते
Image: $ Google
ब्लैकबेरी और टमाटर से बने फेस पैक को स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों मिटने एव ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकते
Image: $ Google
डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए आप ब्लैकबेरी और ओटमील फेस पैक फेस पैक बना सकते
Image: $ Google
सभी फेस पैक बनाने की विधि सामान है आप ब्लैकबेरी का रस निकल के किसी एक के साथ मिक्स करके फेस पैक बना सकते
Image: $ Google
और बनाने के बाद १५ से २० मिनिट चहरे पर रहने दे फिर गुनगुने पानी से धो ले
Image: $ Google
त्वचा का निखार बढ़ाने एव टैनिंग दूर करता है चुकंदर का फेस पैक
Image: $ Social Media