त्वचा का निखार बढ़ाने एव टैनिंग दूर करता है चुकंदर का फेस पैक

Image: $ Social Media

Beetroot Face Packs: चुकंदर का सलाद या जूस पीने के तो आपने कई फायदे सुने होंगे।

Image: $ Google

इसके आलावा आप इसे चहरे पर भी लगा सकते जिससे आपको खूबसूरत निखार मिल सकता है

Image: $ Google

यह फेस पैक बनाना बोहत ही आसान है इसके लिए आपको ज्यादा सामग्री की जरुरत नहीं पड़ेगी

Image: $ Google

 फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच शहद और बारीक़ पिसा हुवा चुकंदर की जरुरत होगी

Image: $ Google

आप दोनों को अच्छेसे मिक्स करके चहरे पर लगाए और २० मिनिट रहने दे

Image: $ Google

फिर आप गुनगुने पानी से आपने चेहरा दो ले कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखेगा

Image: $ Google

चुकंदर में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते जो आपकी टैनिंग की समस्या कम करने में मदत करते

Image: $ Google

साथ ही चुकंदर में मौजूद विटामिन सी त्वचा की झुर्रियों और रेखाओं कम करने में सहायक होते है

Image: $ Google