तनाव और चिंता को ख़त्म करते हैं ये 5 उपाय

Image: $ Google

आज के समय में स्ट्रेस और एंग्जायटी से ज्यादातर लोग ज़ुज़ रहे है।

Image: $ Google

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमें स्ट्रेस और एंग्जायटी को गंभीरता से लेना चाहिए।

Image: $ Google

स्ट्रेस और एंग्जायटी से बचाव के लिए सबसे पहले रोजाना एक्सरसाइज करने की आदत डालें।

Image: $ Google

ब्रीदिंग एक्सरसाइज से भी स्ट्रेस और एंग्जायटी के लिए फायदेमंद मन गया है।

Image: $ Google

रोज सुबह आधा घंटा एरोबिक्स,  जुंबा,  योगा और आपका पसंदीदा वर्कआउट जरूर करें।

Image: $ Google

अच्छी व पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है नहीं तो, इसका असर आपके मूड और एनर्जी लेवल पर दिखता  है।

Image: $ Google

जंक फूड से खुद को जितना दूर रख सकते उतनी कोशिश करे।

Image: $ Google

अपने डाइट में सब्जियां, साबुत अनाज व ताजे फल, प्रोटीन व फाइबर युक्त खाने को शामिल करें।

Image: $ Google

कंप्यूटर, टीवी व फोन का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा कम करने की कोशिश करे।

Image: $ Google

कॉफी या चाय आज ही कम कर दें, इसमें मौजूद कैफीन आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। 

Image: $ Google