घर पर गोल्डन ग्लो पाने के लिए फेशियल के बजाय लगाएं ये फेस पैक !
Image: $ Social Media
खूबसूरत चेहरा हर कोई चाहता है और इसलिए पार्लर के चक्कर लगाने पड़ते हैं और पैसा भी खर्च करना पड़ता है।
Image: $ Google
लेकिन हम आपको आज फेशियल की जगह, घर पर बना फेस पैक बताते हैं जिससे आप गोल्डन निखार पा सकते हैं।
Image: $ Google
इसके लिए आपको 1 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच चंदन पाउडर, गुलाबजल, 1 चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी।
Image: $ Google
चंदन पाउडर, हल्दी और शहद में गुलाब जल मिक्स करके अच्छे से गाढ़ा पेस्ट बना ले।
Image: $ Google
इसे लगाने से पहले फेस को अच्छी तरह वॉश कर ले, फिर चहरे पर गुलाब जल लगाए उसके बाद इस पेस्ट को लगाएं।
Image: $ Google
इस फेस पैक को लगाने के बाद 8 से 10 मिनट तक धीरे-धीरे से चेहरे पर मसाज करें।
Image: $ Google
फेस पैक अगर सूखने लगे तो बीच-बीच में आप गुलाब जल का स्प्रे करके मसाज कर सकते हैं।
Image: $ Google
मसाज होने के बाद 10 से 15 मिनट और फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दे उसके बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले।
Image: $ Google
वॉश फेस वॉश के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर या गुलाबजल लगाएं जल्द ही आपको गोल्डन निखार नजर आएगा।
Image: $ Google
पार्लर जैसा Hair Spa घर पर बनाये, पाए सिल्की, शाइनी और मुलायम बाल।
Image: $ Social Media