क्या वेट लॉस जर्नी में चावल और रोटी खा सकते हैं। जानिए एक्सपर्ट की राय 

Image: $ Social Media

weight loss journey में काफी बार यह कंफ्यूजन होता है की रोटी, चावल और ओट्स तीनों में से किन्हे चुना जाए।

Image: $ Google

वैसे तो वेट लॉस जर्नी में चावल सबसे पहले छोड़ जाता है। ऐसा एक स्वाभाविक चलन बन गया है।

Image: $ Google

कुछ लोग वजन कम करने के लिए रात के खाने में रोटी की जगह ओट्स को खाना पसंद करते हैं जिससे वजन कम होने में आसानी हो।

Image: $ Google

एक्सपर्ट के अनुसार 100 ग्राम चावल में 102 कैलोरी होती है, 100 ग्राम ओट्स में 117 कैलोरी होती है और 40 ग्राम रोटी में 107 ग्राम कैलोरी होती है।

Image: $ Google

इसलिए एक्सपर्ट के अनुसार रोटी चावल और ओट्स तीनों भी आपको वजन कम करने में मदत करते हैं।

Image: $ Google

आपको अगर रोटी खाने से एलर्जी की समस्या अगर निर्माण होती है तो इसमें से आप रोटी से परहेज कर सकते हैं।

Image: $ Google

तो एक्सपर्ट के अनुसार आप वेट लॉस जर्नी में रोटी, चावल औ रओट्स को अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Image: $ Google