एक ही WhatsApp में ड्यूल या मल्टीपल अकाउंट चलाएं। जाने कैसे?
Image: $ Social Media
आजकल हर कोई personal WhatsApp और business WhatsApp को अलग-अलग रखना चाहता है।
Image: $ Google
लेकिन ड्यूल अकाउंट के लिए २ WhatsApp एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है, जिसे मोबाइल मेंअलग से इंस्टॉल करना पड़ता है।
Image: $ Google
इसके लिए यूजर थर्ड पार्टी एप्प जैसे GB WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, जिससे यूजर प्राइवेसी का खतरा बढ़ जाता है।
Image: $ Google
लेकिन अभी WhatsApp में ही एक ऐसा फीचर आ गया है, जिसमें आप एक ही WhatsApp से एक से ज्यादा अकाउंट को चला सकते हैं।
Image: $ Google
इसके लिए आपको WhatsApp एप्लीकेशन को ओपन करना है और कॉर्नर में 3 डॉट पर क्लिक करना है।
Image: $ Google
उसमें आपको सेटिंग नजर आएगा, सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके अकाउंट पर क्लिक करने गएकर लेना है।
Image: $ Google
अकाउंट में जाते ही आपको add account का ऑप्शन मिल जाएगा आप उसमें एक से भी अधिक नंबर को add कर सकते हैं।
Image: $ Google
इस प्रक्रिया को इस्तेमाल करके आप Dual अकाउंट या फिर Multiple WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image: $ Google
iPhone 15, Redmi Note 13 Pro+, Asus ROG Ally पे मिल रहा भारी डिस्काउंट
Image: $ Social Media
यह भी पढ़े