चीन का दूसरा वायरस दुनिया भर में फैलना शुरू हो गया

चीन का दूसरा तोहफा दुनिया भर में फैलना शुरू हो चुका है। और इसकी शुरुआत हुई है अमेरिका के ओहायो राज्य से। चीन में दोबारा फिर से एक अजीब सी बीमारी फैलने शुरू हो गई है। जो चीन के बच्चों को इफेक्ट कर रही है। और इस वजह से चीन के कई राज्यों में, खास कर कि जो ईस्टर्न स्टेट चाइना है। वहां पर तो हॉस्पिटल खचाखच भरने शुरू हो गए हैं। और जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है, और इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट भी दे रही है।

उनके अनुसार यह बच्चों को इफेक्ट करने वाली बीमारी है। खास कर कि उनके लंग्स को यानी कि फेफड़ो को ये इफेक्ट करती है। एक खास प्रकार का निमोनिया है। हालांकि ये कौन सी बीमारी है ?, कौन सा वायरस है?, कौन सा निमोनिया है? इस बात का पता नहीं चल पा रहा है। क्योंकि चाइना WHO को रिपोर्ट दे ही नहीं रहा। और आप जानकर हैरान भी होंगे पिछले लगभग एक महीने से WHO लिटरली अपने घुटनों पर आकर चीन से गुहार लगा रहा है।

Steve Smith is not performing well in T20 International cricket, know the statistics

कि पूरी दुनिया की खातिर प्लीज हमें इस बीमारी से जुड़ा हुआ डाटा दे दो। जिसमें यह पता चल सके कि कौन सा वायरस है या बैक्टीरिया है। किस प्रकार से यह मरीजों में फैलता है। इसका जो इंफेक्शन रेट है वो क्या है। अगर यह कोई नया प्रकार का वायरस हो जैसा कि कोरोना था तो हम दुनिया के तमाम देशों को आगाह कर पाए। और इसके फैलने से पहले ही इसकी जो वैक्सीन है। वह बनाकर अपने देश के बच्चों को दे पाएंगे ताकि किसी को भी नुकसान ना हो। लेकिन चीन है कि बाज आने को तैयार नहीं है। आप जानकर हैरान होंगे कि चाइना ने अभी तक भी WHO तो छोड़िए दुनिया की किसी भी संस्था या दुनिया के किसी भी देश को इस बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वह इसे छुपाने में लगा हुआ है।

और चाइना अपने कवर अप में कह रहा है कि, यह नॉर्मल प्रकार का सर्दी जुखाम है जो कि हर साल हमारे यहां फैलता है। WHO ने ये कहा है की हम मान लेते हैं कि ये नॉर्मल प्रकार का कोई सर्दी जुकाम है। लेकिन फिर भी हमें डाटा दे दो डाटा देने में क्या बुराई है। हम एक बार खुद से चेक कर लेंगे हमें तसल्ली मिल जाएगी। लेकिन चाइना है कि इस मामले पर कतई भी मानने को तैयार नहीं है। कुछ भी नहीं बता रहा इसी ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि अगर वाकई में ही यह सर्दी जुकाम होता तो चाइना तुरंत डाटा प्रोवाइड करा देता। लेकिन कुछ ना कुछ बड़ी बात है। इसीलिए वह छुपा रहे हैं लेकिन जहां चाइना इसे छुपाने में लगा है।

Know why Vikram Lander’s footprint on the Moon may be erased

वहीं दुनिया के दूसरे कोने में अमेरिका के ओहायो राज्य में ऐसी ही बीमारी फैलने शुरू हो गई है। जो बच्चों को इफेक्ट कर रही है। करीबन 150 से ज्यादा ऐसे मरीज सामने आए हैं। अमेरिका के ओहायो राज्य के एक खास इलाके में जो सेम बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं। जैसी चाइना में फैली है। और इस बात से अमेरिका के अधिकारी और तमाम जो लॉ मेकर्स हैं व घबरा रहे हैं। और इसीलिए उन्होंने सेंट्रल फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन जो कि अमेरिकी सरकार की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था है। उसे कड़ी चेतावनी दी है कि इस मामले की तुरंत जांच हो।

और इसको लेकर जो भी फैक्ट और फिगर सामने आए उसे देश की जनता के सामने बिल्कुल ट्रांसपेरेंट तरीके से रखा जाए। कोई भी बात ना छुपाई जाए जैसे कि कोरोना के शुरुआती दौर में हुआ था। इस बार देश की जनता को सारी बात खुलकर बताएंगे। जहां अमेरिका में इसको लेकर हड़क मचा हुआ है अच्छी बात यह है कि भारत सरकार ने कई दिन पहले ही इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी थी। और हमारी तैयारी इससे निपटने की बिल्कुल पूरी है। हमें समस्या नहीं आने वाली लेकिन फिलहाल हमें प्रार्थना ये करनी चाहिए कि चीन सच बोल रहा हो। वाकई में ही एक नॉर्मल सर्दी जुकाम हो जो सर्दियों के साथ आता हो और बाद में चला जाता हो। ये कोई नया वायरस ना हो

Leave a Comment